
Bijnor News: बिजनौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ | Image Source - Social Media
Bijnor News Today In Hindi: बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गांव सबलपुर बीतरा के जंगलों में बाकरपुर नहर पुलिया के पास हुई।
चेकिंग के दौरान पुलिस को बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की।
जैसे ही बदमाशों को पुलिस की आहट मिली, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शाकिब (निवासी गंज सपेरी बस्ती) और शिवकुमार (निवासी गांव बुडगरा, किरतपुर) गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके से पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुमेरा (निवासी फैजीपुर सलेमपुर, हीमपुर दीपा) और सूरज (निवासी बुडगरा, किरतपुर) शामिल हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
Published on:
01 Jul 2025 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
