बिजनोर

Bijnor: शिव मंदिर में अजगर की एंट्री से मचा हड़कंप, डेढ़ घंटे तक मंदिर में घूमता रहा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में शिव मंदिर में 12 फीट लंबा अजगर घुस आने से दहशत फैल गई। अजगर करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर में घूमता रहा। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
Bijnor: शिव मंदिर में अजगर की एंट्री से मचा हड़कंप | Image Source - Social Media

Entry of python in Shiva temple caused stir in Bijnor: बिजनौर ज़िले के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के माड़ी गांव में स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को एक 12 फीट लंबा अजगर घुस आया। मंदिर में मौजूद लोगों ने जैसे ही विशालकाय अजगर को देखा, वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर के बाहर जुट गई।

ये भी पढ़ें

Amroha: भीषण हादसे में सिपाही-बीवी की गई जान, अचानक लगे ब्रेक, ट्रक में घुसी कार, मच गया हड़कंप

डेढ़ घंटे तक मंदिर में घूमता रहा अजगर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अजगर करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर परिसर में मौजूद रहा। वह कभी दीवारों पर चढ़ता तो कभी फर्श पर रेंगता हुआ नजर आया। इस दृश्य को कई ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी बरतते हुए अजगर को रेस्क्यू करने की कार्रवाई शुरू की।

सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया अजगर

वन विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि अजगर को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंचाई गई और उसे सुरक्षित रूप से वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू और जंगल में छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस घटना के बाद मंदिर परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

ये भी पढ़ें

ट्रंप की सख्ती का दिख रहा असर, अमेरिकी स्टूडेंट वीज़ा के लिए भारतीय छात्रों का रुझान हुआ कम

Also Read
View All

अगली खबर