Bijnor News: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए विवाद (Sambhal Violence) के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट रही। आज शुक्रवार को बिजनौर जिले की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
Bijnor News Today: बिजनौर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। ड्रोन से निगरानी भी की गई। पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
संभल में जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुए बवाल (Sambhal Violence) के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर बिजनौर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई। जिले की सभी प्रमुख मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। अराजक तत्वों पर सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न तरीकों से नजर रखी गई। सभी लोगों से शांति बनाए रखने का अपील की गई। उसके अलावा माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई थी।