Bijnor News: यूपी के बिजनौर में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली रुखसार केस में पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
Bijnor News Today: बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र के गांव झलरा में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या करने वाली युवती रुखसार के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने फरार चल रही दो आरोपी महिलाओं, शकीला उर्फ कंठो और नगमा उर्फ नग्गो के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराकर आरोपियों को शीघ्र कोर्ट में पेश होने की चेतावनी दी गई।
मामला 15 फरवरी 2025 का है, जब कोतवाली क्षेत्र के गांव झलरा निवासी वरीस की बेटी रुखसार ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से बरामद सुसाइड नोट में रुखसार ने अपनी मौत के पीछे की वजह बताई थी।
सुसाइड नोट में रुखसार ने खुलासा किया कि उसका प्रेमी शमून चोरी-छिपे उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना चुका था। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। मानसिक तनाव और सामाजिक डर से परेशान होकर रुखसार ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया।
रुखसार ने अपने सुसाइड नोट में शमून, उसके भाई हुसैन, महिला आरोपी शकीला, मुनिजा और मुनिजा की बेटी नगमा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
इस मामले में शमून समेत तीन आरोपी पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं और उन्हें जेल भेजा जा चुका है। वहीं, शकीला और नगमा अब भी फरार हैं।
फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस ने गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराई, जिसमें गांववालों को सूचित किया गया कि यदि आरोपी महिलाएं तय समय के भीतर अदालत में पेश नहीं होतीं, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।