बिजनोर

बिजनौर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

Amrit Bharat Stations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे, जिनमें बिजनौर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

less than 1 minute read
May 22, 2025
103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन..

Inauguration of 103 Amrit Bharat Stations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इस सूची में मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला बिजनौर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

यात्री सुविधाओं में हुआ व्यापक सुधार

बिजनौर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है, जिससे यात्रियों को अब अधिक सुविधा और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

डीआरएम ने लिया तैयारियों का जायजा

उद्घाटन से एक दिन पहले मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) राज कुमार सिंह विशेष ट्रेन से बिजनौर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया।

अधिकारियों संग हुई समीक्षा बैठक

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के सुझावों पर चर्चा की। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, डीएससी शानमग बैरीवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता जन्मेजय उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read
View All

अगली खबर