Bijnor News: यूपी के बिजनौर में पागल कुत्ते ने 6 लोगों को अपना निशाना बना लिया। सभी को सरकारी अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया गया। गुस्साए लोगों ने प्रशासन से कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।
Bijnor News Today: बिजनौर जिले के थाना नूरपुर इलाके के रहटा बिल्लोच गांव में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने 6 लोगों पर हमला कर दिया। घटना में 7 वर्षीय बच्ची समेत कई लोग घायल हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।
तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है। घायलों में 7 वर्षीय हुमायरा पुत्री नौशाद , 55 वर्षीय हयात अली पुत्र मंगल खान , 80 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र अब्दुल रहमान और हाजी शब्बीर शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पागल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।