बिजनोर

बिजनौर में बीमार और मृत पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा; अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

Bijnor News: बिजनौर में बीमार और मृत पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
बिजनौर में बीमार और मृत पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा। फोटो सोर्स-Ai

Bijnor News: अमरोहा के उझारी और पड़ोसी हाकमपुर गांव में पक्षियों की बीमारियों की खबरों के बाद बर्ड फ्लू के संभावित प्रसार को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें

Mathura News: पोती को बचाते समय 62 साल के दादा की मौत; जानिए पूरा मामला

स्थानीय निवासियों की बढ़ी चिंता

रविवार को हाकमपुर गांव में एक मृत बगुला मिला। जबकि उझारी नगर पंचायत में एक कबूतर की आंखें सूजी हुई पाई इसी तरह के अन्य मामलों की वजह से स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है।

कबूतर पालकों के घरों से 24 नमूने इकट्ठा

वहीं, अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेश के बाद सोमवार शाम को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आभा दत्ता के नेतृत्व में एक टीम ने विभिन्न कबूतर पालकों के घरों से 24 नमूने इकट्ठा किए। साथ ही उनको परीक्षण के लिए एक प्रयोगशाला भेज दिया। इसके अलावा, मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम किया गया।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आभा दत्ता ने कहा कि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, अधिकारियों ने जनता को घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।

ये भी पढ़ें

घर के बाहर साइकिल लिए खड़े बच्चों को कार ने रौंद डाला; रोंगटे खड़े करने वाली वारदात का देखें CCTV फुटेज

Published on:
20 Aug 2025 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर