Bijnor News: यूपी के बिजनौर में शराब की दुकान पर आने वाले हुड़दंगी महिलाओं से अभद्रता करते थे। राह चलते छींटाकंशी की जाती थी। इससे परेशान होकर पिछले डेढ़ महीने से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कुछ महिलाएं भी शराब का ठेका हटवाने के लिए धरने पर बैठी थीं। दुकान स्वामी ने खोखा को जंगल की तरफ खिसका लिया था। लेकिन रात में किसी ने फिर से उसे खेत में रख दिया।
Bijnor News In Hindi: बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल रखा है। रविवार सुबह ग्राम बड़कला के सामने देशी शराब की दुकान का महिलाओं ने जमकर विरोध किया। लाठी-डंडे लेकर दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस के समझाने व अन्य स्थान पर दुकान शिफ्ट करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
मंडावर थाना क्षेत्र के खादर में रावली-शाहजादपुर के बीच एक दशक से अधिक देशी शराब की दुकान सूबे सिंह के नाम संचालित है। शराब पीकर गाली-गालौज व छेड़छाड़ की घटनाओं से तंग महिलाओं ने पिछले दो महीने से देशी शराब की दुकान बंद करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन व हुड़दंगियों की चप्पलों से पिटाई भी की है।
डेढ़ महीने से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रपटे पर पुल निर्माण और देशी शराब की दुकान हटाने के लिए अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे है। जिसमें ग्राम ब्रह्मपुरी, रावली, शाहजादपुर की महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं। दुकान स्वामी व ग्रामीणों के बीच पूर्व में हुई वार्ता के बाद दुकान को करीब पचास मीटर जंगल की ओर शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन हुड़दंगियों ने अपनी गुंडागर्दी बंद नहीं की। जिस पर महिलाएं फिर से आग बबूला हो गईं।