Bijnor News: यूपी के बिजनौर में दीपावली के पर्व पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय शिवकुमार, जो घर से सामान लेने जा रहा था, एक पटाखा छोड़ने के दौरान बने हथौड़ी का शिकार हो गया।
Bijnor News Today: बिजनौर के नगीना के कोतवाली देहात क्षेत्र में दीपावली के पर्व पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय शिवकुमार, जो घर से सामान लेने जा रहा था, एक पटाखा छोड़ने के दौरान बने हथौड़ी का शिकार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना नंदपुर गांव की है, जहां शिवकुमार जब रास्ते में गुजर रहा था, तब वहां दीपक नाम का युवक हथौड़ी नाल से पटाखा छोड़ रहा था। आरोप है कि दीपक ने हथौड़ी में बजरिया, भरली, और गंधक पोटाश का मिश्रण अधिक मात्रा में भर दिया। जब दीपक ने हथौड़ी को छोड़ा, तो उसमें से बजरिया गोलियों की तरह निकली, जिससे शिवकुमार के शरीर में यह घुस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली देहात के थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 105 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने मृतक शिवकुमार के परिवार में कोहराम मचा दिया है। परिजनों ने बताया कि वह हमेशा की तरह सामान लेने निकला था, लेकिन किसी की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।