बीकानेर

बीकानेर-जयपुर के बीच एक और रोडवेज बस सेवा शुरू, कई जिले के लोगों मिलेगा लाभ, बुजुर्गों व महिलाओं को किराए में छूट

यातायात निरीक्षक मुदित कटोड़ा ने बताया कि यात्रीभार एवं त्योहारी सीजन को देखते हुए जयपुर से बीकानेर के लिए एक और बस सेवा शुरू की गई है। यह बस जयपुर से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी।

less than 1 minute read
Sep 29, 2025
बीकानेर-जयपुर के बीच नई रोडवेज बस (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। बीकानेर से जयपुर और जयपुर से बीकानेर के लिए रोडवेज की एक बस सेवा शुरू हुई है। यह बस बीकानेर से जयपुर छह घंटे में पहुंचेगी। बस फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ बाइपास से होकर जाएगी। बस को सोमवार को विद्याधर नगर डिपो जयपुर के मुख्य प्रबंधक पवन तिवाड़ी, यातायात निरीक्षक मुदित कटोड़ा एवं यातायात प्रबंधक नंदकिशोर मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यातायात निरीक्षक मुदित कटोड़ा ने बताया कि यात्रीभार एवं त्योहारी सीजन को देखते हुए जयपुर से बीकानेर के लिए एक और बस सेवा शुरू की गई है। यह बस जयपुर से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी। बस सात बजे सीकर और दोपहर 12 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें

Train News: फेस्टिवल सीजन में घर जाना होगा आसान, ट्रेनों में मिलेंगी कंफर्म सीटें, जुड़ेंगे विभिन्न श्रेणियों के डिब्बे

इन जगहों से होकर गुजरेगी बस

यह बस फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ बाइपास होते हुए रतनगढ़ पहुंचेगी। रतनगढ़ बस स्टैंड पर दो मिनट का ठहराव करेगी। वहां से राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर आएगी। वहीं बीकानेर से दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर जयपुर के लिए रवाना होगी। श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़ होते हुए सीकर और वहां से जयपुर आएगी। बस रात दस बजे जयपुर पहुंचेगी।

बुजुर्गों व महिलाओं को किराए में छूट

यातायात निरीक्षक कटोड़ा ने बताया कि साधारण श्रेणी की बस सुविधा शुरू की है। बस में महिलाओं व बुजुर्गों को किराए में रियायत दी जाएगी। बस फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ बाइपास होने से यात्रा में समय कम लगेगा।

ये भी पढ़ें

2026 तक इस रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, 143 करोड़ की योजना से मिलेगी दिल्ली-मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी

Updated on:
29 Sept 2025 08:35 pm
Published on:
29 Sept 2025 08:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर