बीकानेर

Gold and Silver Rate : सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, चांदी ने बनाया नया रिकार्ड, रेट जानेंगे तो चौंक जाएंगे

Gold and Silver Rate : ट्रंप टैरिफ का असर अब सर्राफा बाजार में दिखने लगा है। सोना-चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं चांदी ने नया रिकार्ड बनाया। रेट जानेंगे तो चौंक जाएंगे।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Gold and Silver Rate : ट्रंप टैरिफ का असर अब सर्राफा बाजार में दिखने लगा है। गत एक सप्ताह से दोनों कीमती धातुओं यानी सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल देखने में आया है। सोमवार को बाजार खुलते ही चांदी 1,27,000 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। शुक्रवार को यह भाव 1,21,500 रुपए था। यह सर्राफा बाजार में अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सर्राफा व्यापारियों का अनुमान है कि टैरिफ की वजह से आगे भी भावों में तेजी रह सकती है। बीकानेर में आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹106,509 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹98,123 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹80,283 प्रति 10 ग्राम है।

ये भी पढ़ें

Trump Tariff : राजस्थान के निर्यातकों ने नहीं मानी हार, ट्रम्प टैरिफ का निकाला नया तोड़

चांदी के भावों में जबरदस्त तेजी

सर्राफा बाजार में यह पहला मौका है, जब चांदी के भावों में इतनी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। दरअसल, जिस दिन से अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की घोषणा की, उसी दिन से दोनों ही कीमती धातुओ की चमक तेज हो गई थी।

बाजार पकड़ सकता है और तेजी - रेवंतराम जाखड़

व्यापारी रेवंतराम जाखड़ के अनुसार, ‘‘चांदी के भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। नवरात्र से ग्राहकी शुरू होगी, तो बाजार और तेजी पकड़ सकता है।’’

एक लाख 27 हजार तक पहुंचे भाव

सर्राफा बाजार में एक माह में ही चांदी के भाव लगभग 12 हजार रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ गए। एक अगस्त को बाजार में एक लाख 15 हजार 500 रुपए प्रति किलोग्राम थे। जबकि एक सितंबर को एक लाख 27 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के भाव हो गए थे।

ऐसे लगाई छलांग

25 अगस्त को चांदी 1,20,000 रुपए प्रति किलो थी।
1 सितंबर को यह 1,27,000 रुपए हो गई।
यानी सिर्फ पांच दिन में ही 7,000 रुपए का उछाल।

एक माह में 12 हजार की तेजी

1 अगस्त को भाव 1,15,500 रुपए प्रति किलो थे।
1 सितंबर को भाव 1,27,000 रुपए हो गए।
यानी एक माह में लगभग 12,000 रुपए की बढ़ोतरी।

तिथि अनुसार भाव (प्रति किलोग्राम)

25 अगस्त 1,20,000
26 अगस्त 1,20,700
27 अगस्त 1,20,000
28 अगस्त 1,20,800
29 अगस्त 1,21,500
1 सितंबर 1,27,000।

ये भी पढ़ें

Food Security Scheme : राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना की चौंकाने वाली तस्वीर, ‘लखपति गरीब’ डकार रहे मुफ्त का गेहूं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Updated on:
02 Sept 2025 11:24 am
Published on:
02 Sept 2025 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर