बीकानेर

देर रात फेरबदल: एसपी, कावेंद्र सिंह सागर बीकानेर के नए पुलिस अधीक्षक, तेजस्वनी जयपुर, आशीष मोदी ही रहेंगे शिक्षा निदेशक, डॉ. खड़गावत ब्यावर कलक्टर

आदेश में प्रदेशभर के 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बीकानेर जिले की कमान आईपीएस कावेन्द्र सिंह सागर को सौंपी गई है।

less than 1 minute read
Sep 23, 2024

रविवार देर रात आई आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची में बीकानेर के एसपी पद पर कावेंद्र सिंह को तैनात किया गया है। आदेश में प्रदेशभर के 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बीकानेर जिले की कमान आईपीएस कावेन्द्र सिंह सागर को सौंपी गई है। वहीं बीकानेर में पदस्थापित आईपीएस तेजस्वनी गौतम को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है। आईपीएस कावेन्द्र वर्ष 2015 बैच के हैं।

निदेशक पद पर बने रहेंगे आशीष मोदी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का गत 5 सितम्बर को चूरू जिला कलक्टर के पद पर किया गया तबादला रविवार रात निरस्त कर दिया गया। वे अब निदेशक के पद पर ही बीकानेर में रहेंगे। साथ ही बीकानेर शिक्षा निदेशक के पद पर लगाए गए डॉ. महेन्द्र खड़गावत का रविवार रात तबादला कर जिला कलक्टर ब्यावर के पद पर लगाया गया। कार्मिक विभाग ने देर रात 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसमें जहां डॉ. खड़गावत को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से हटाकर ब्यावर पदस्थापन करना शामिल रहा। वहीं शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का तबादला रद्द करने का संशोधन भी शामिल किया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर