बीकाणा ने मंगलवार को मौसम के दो रंग देखे। दिन जहां पूरी तरह गरम और लू के प्रकोप तले गतिमान रहा, तो शाम को बादल छाने से अंधेरा सा भी छा गया।
दिन भर भीषण गर्मी का दौर रहने के बाद शाम को अचानक मौसम ने पलटा खाया और आकाश धूल भरा और बादलों से ढकने लगा। इससे शाम के समय गर्मी से कुछ राहत मिली। हालांकि, पूरा दिन चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप रहा। गौरतलब है कि बढ़ी गर्मी का सिलसिला पिछले तीन दिनों से निरंतर एक जैसा चल रहा है। मंगलवार को हवा पिछले दिनों की तरह ही गर्म ही रही। धूप की तल्खी भी दिन में बरकरार रही। तीसरे प्रहर से वातावरण में धूल-धूल जैसा आभास रहा और आकाश में भी पीलापन रहा। हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई उतार-चढ़ाव ज्यादा नजर नहीं आया।
हवा तेज भी चली और गर्म भी रही
दोपहर के समय पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा की वजह से लू लगने से लोगों की परेशानी साफ झलक रही थी। दोपहर में भी बादल आए, लेकिन लू का असर कमजोर नहीं हुआ। इस दौरान मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया गया। लेकिन न्यूनतम तापमान में एक साथ तीन डिग्री सैल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई। न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। एक दिन पहले यह 25 डिग्री के आसपास था।
शाम को काली घटाओं ने घेरा
शाम को एक बार काली घटाएं मंडराई, लेकिन हवा चलने से वापस आकाश कुछ ही देर में साफ नजर आने लगा। दूसरी ओर, तेज धूप से बचाव के लिए प्रशासन ने कोटगेट एवं सांखला फाटक के पास टेंट की व्यवस्था की है। पिछली बार भी टेंट लगाए गए थे। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर दस अप्रेल को पश्चिम विक्षोभ के चलते आंधी एवं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।