बिलासपुर

मंदिर में पुजारी की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Bilaspur Crime: मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

less than 1 minute read
मंदिर में पुजारी की हत्या (Photo source- Patrika)

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के तखतपुर के परसा कपा गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान पुजारी जागेश्वर पाठक के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें

CG News: सिलगेर में शिक्षा दूत की हत्या से सनसनी, सर्व आदिवासी समाज ने परिजनों से की मुलाकात

Bilaspur News: पुलिस की कार्रवाई

किसी अज्ञात हमलावर ने मंदिर परिसर में उनकी गंभीर तरीके से हत्या कर दी। शव पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी नूपुर उपाध्याय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोरी का विरोध करने पर पुजारी की हत्या की गई हो सकती है। आरोपी पुजारी का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए।

ग्रामीणों में दहशत

Bilaspur News: इस निर्मम हत्या से गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। हत्या की असली वजह और अन्य पहलुओं की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

ये भी पढ़ें

Crime News: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी! पत्नी ने प्रेमी के हाथों कराई पति की हत्या, पहले पिलाई शराब फिर…

Published on:
31 Aug 2025 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर