Fraud News: कैरियर ड्रीम एजुकेशनल एकेडमी नामक चिटफंड कंपनी बनाकर लगभग 10 करोड रुपए के ठगी के मामले में मुख्य डायरेक्टर फरार आरोपी अरुण कुमार वर्मा को गिरफ्तार करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है।
CG Crime News: चिटफंड कंपनी खोलकर सैकड़ों लोगों से 10 करोड़ की ठगी के आरोपी अरुण कुमार वर्मा को बिलासपुर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी 6 साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ बिलासपुर जिले के अलग-अलग थाने में सात और एक मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में दर्ज है। चिटफंड कंपनी कॅरियर ड्रीम एजुकेशनल एकेडमी बनाकर मुख्य डायरेक्टर ग्राम टुंड्री बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ निवासी अरुण कुमार वर्मा (34 वर्ष) ने लोगों को ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देते हुए 10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम देकर फरार हो गया था।
6 साल से लंबित इस मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नए सिरे से आरोपी तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अलवर (राजस्थान) और उसका परिवार भोपाल में रह रहा है। इस पर पुलिस की टीम भोपाल पहुंच गई। वहां पता चला कि आरोपी भोपाल से इंदौर चला गया है। लिहाजा उसके वापस आने का इंतजार किया गया। अंतत: आरोपी को आयकर कॉलोनी भोपाल से उसके किराए के मकान से हिरासत में लेकर बिलासपुर लाया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उस पर अपराध दर्ज होने के बाद वह डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सागर और इंदौर में परिवार सहित छिपकर रह रहा था। इसके बाद स्वयं नौकरी करने अलवर चला गया और पत्नी को भोपाल में किराए के मकान में छोड़ दिया था। छिपने का आइडिया उसे फिल्मों से मिला था। प्रकरण के अन्य आरोपी प्रदीप चंद्राकर, सतानंद चंद्राकर अब भी फरार हैं।
सरकंडा थाने में आरोपी के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं। जबकि कोतवाली थाने में 2, कोनी थाने में 1 मामला दर्ज है। इसी तरह बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ में 1 प्रकरण समेत कुल 8 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2018 से ही परिवार सहित फरार था।