Murder Case: बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। शनि मंदिर के सामने एक युवक की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Bilaspur News: बिलासपुर तिफरा क्षेत्र के यदुनंदन नगर में शनि मंदिर के पास गुरुवार को सुबह तबेले में एक युवक की लाश मिली। उसके शरीर पर हल्के-फुल्के चोट के निशान मिले हैं, इसे लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जबकि फॉरेंसिक टीम के अनुसार मृतक के कान से खून निकलता मिला, लिहाजा प्रथमदृष्ट्या मौत का कारण ब्रेन हैमरेज हो सकता है।
बहरहाल युवक की बीमारी की वजह से जान गई है या फिर उसकी हत्या हुई है, पुलिस इसकी बारीकी से जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थिति तिफरा शनि मंदिर के पास लोगों को एक तबेले में एक युवक की लाश पड़ी दिखी। लोगों से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सिनाती में पता चला कि मृतक का नाम अज्जू साहू है। फॉरेंसिक की टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। देखा कि मृतक के शरीर में हल्के-फुल्के चोट के निशान हैं। जबकि उसके पैंट की जेब में शराब का बॉटल मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव को देखने पर फॉरेंसिक टीम को मृतक के नाक व कान से खून निकलता मिला उसके आधार पर प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण ब्रैन हैमरेज बताया जा रहा है। जबकि मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। बहरहाल युवक की ब्रेन हैमरेज की वजह से मौत हुई है या फिर हत्या हुई है। इसकी पुलिस जांच कर रही है।