बिलासपुर

CG Crime News: बार में बवाल और चाकूबाजी…पुलिस ने मैनेजर सहित 2 बाउंसर को दबोचा, जानें पूरा मामला

Bilaspur News: बिलासपुर में अपराधियों के हौसले टूटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आये दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। रविवार की रात भी ऐसी ही घटना सामने आई।

2 min read

CG Crime News: बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिल्वर ओक होटल में दो दिन पहले रात 11.38 बजे बार में डांस के दौरान धक्का-मुक्की के बाद दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया था। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया था। देर रात बार संचालन और चाकूबाजी के बाद विवाद करने के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने सिल्वर ओक हॉटल के बार मैनेंजर और 2 बाउंसरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 2 युवक सर्किट हाउस रूम नंबर 3 कुदुदंड निवासी अभिषेक अन्थोनी 22 वर्ष और 27 खोली विकास नगर निवासी मेदूरी कामेश 34 वर्ष को गिरफ्तार किया था। लेकिन देर रात बार संचालन और चाकूबाजी के बाद विवाद करने के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने सिल्वर ओक होटल के बार मैनेंजर ओम नगर जरहाभाठा निवासी देव प्रसाद भास्कर 24 वर्ष और बार के 2 बाउंसर यदुनंदन नगर तिफरा निवासी सैयद समीर अली 30 वर्ष और तालापारा निवासी शेख सारिक 23 वर्ष को भी गिरफ्तार किया है।

सूचना नहीं देने पर कार्रवाई

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि 29 सितंबर की रात राहुल डाहिरे, अमितेश कारे पर अभिषेक एन्थोनी और उनके अन्य साथियों ने विवाद के बाद दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर धारा 296, 115(2), 118(1),109, 352(2), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई। उपरोक्त घटना के संबंध में सूचना नहीं देने पर सिल्वर ऑक बार के बाउंसर व कर्मचारियों के विरोध अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। आगे भी मामले की जांच की जा रही है।

जनता से अपील, तत्काल दें सूचना

बार में देर रात चाकूबाजी के बाद अब पुलिस प्रशासन कड़े रुख अपना रही है। आरोपियों के साथ ही सूचना नहीं देने वाले बार और होटल संचालक पर भी कार्रवाई कर रही है। ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर मारपीट या अन्य घटना से बचें और घटना होने की स्थिति में सूचना तत्काल पुलिस को दे। ताकि समय रहते आरोपी पकड़ में आ जाए।

Published on:
02 Oct 2024 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर