
Bilaspur Crime News: बिलासपुर शहर से लगे ग्राम गनियारी में युवक व युवतियों का दो ग्रुप आपस में भिड़ गया। इसी बीच एक ग्रुप के युवक ने दूसरे ग्रुप के एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोटा थाना अंतर्गत 22 सितंबर रविवार को युवक- युवतियों का एक ग्रुप नशे में कोरी डैम जा रहा था, तभी पेंडारी निवासी कुछ युवकों ने उन पर कमेंट्स किया, जिस पर गनियारी में विवाद शुरू हो गया। कोटा के पास दोनों ग्रुप में जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच युवतियों के साथ गए एक युवक ने चाकू निकाल कर प्रार्थी पर हमला कर दिया और फिर सभी फरार हो गए। इधर घायल प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। गवाहों व सीसी टीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
● विद्या नगर निवासी शुभम लहरे
● तारबाहर निवासी हर्ष
● तारबहार निवासी भूमिका
● सकरी निवासी पायल
● सिरगिट्टी निवासी पूजा
Published on:
26 Sept 2024 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
