9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ड्राइवर से पिकअप व मोबाइल लूट कर फरार आरोपी गिरफ्तार

Crime News: पिकअप किराए पर लेकर ड्राइवर से बीच जंगल में मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में 9 सितंबर को ड्राइवर से उसकी पिकअप, मोबाइल व नकदी रकम लूट कर तीन अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी। आखिरकार सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डबरीपारा हरदीबाजार दीपका कोरबा निवासी राजन महरा ने 11 सितंबर को सीपत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर को हरदीबाजार से दो व्यक्ति पानी टंकी एवं सीमेंट भरकर ग्राम जेवरा ले जाने के नाम पर पिकअप बुक कराए। रदीबाजार में पानी टंकी खरीदकर लोड कराने के बाद बोईदा ले जाकर 5 बोरी सीमेंट लोड कराए। रात में ग्राम सोंठी के जंगल में ले जाकर वाहन रुकवाया। यहां अपने कुछ अन्य साथियों को बुलाया और मारपीट कर उससे मोबाइल और 220 रुपए लूट कर पिकअप को लेकर भाग गए। रात्र में दो किलोमीटर पैदल जाकर एक घर वाले से मोबाइल मांगकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।

यह भी पढ़े: Bilaspur News: 3 दिन तक अपनी मां के लिए तड़पती रही मासूम, फिर हुआ ये चमत्कार और..

मामले पर अपराध दर्ज कर सीपत पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस पर उन्होंने अपने 5 अन्य साथियों के साथ अपराध करना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों से लूटी गई पिकअप वाहन, 120 रुपए नकद, एक मोटर साइकिल, लकडी काटने वाला आरा जब्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Bilaspur Crime News: ये आरोपी पकड़े गए

● ऋषि कुमार पाटले 39 वर्ष बांघपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर -चांपा।

● जानू कोशले 20 साल वर्ष बांधपारा चंदनिया जिला जांजगीर-चांपा।

● नागराज पाटले 24 वर्ष बांधपारा चंदनिया जिला जांजगीर-चांपा।