
CG Sharabi Teacher: पत्थलगांव ब्लॉक में नशेड़ी शिक्षकों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। एक सप्ताह पूर्व ही जिला प्रशासन ने नशेड़ी शिक्षकों के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाकर उन्हें स्कूल के समय में कम से कम, शराब के सेवन से दूर रखने का प्रयास किया था। लेकिन जिला प्रशासन के प्रयास पर नशेड़ी शिक्षक कालिख पोत रहे हैं।
शनिवार को एक बार फिर ऐ ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। जब शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काडरो में पदस्थ शिक्षक सुरेंद्र कुमार मुंजनी शराब के नशे मे धुत होकर स्कूल पहुंच गया। उसके स्कूल पहुंचते ही बच्चों में दहशत देखने को मिली। शराबी शिक्षक की हरकतें इतने में ही कहां शांत होने वाली थी, शराबी शिक्षक यहीं नहीं रुका वह शराब के नशे में गांव की गलियों में घूमकर उत्पात मचाने लगा। किसी तरह गांव वालों ने अपने कंधो का सहारा देकर उसे उसके ठिकाने तक पहुंचाया। इस बीच नशे की हालत में शिक्षक गांव वाले बच्चों के साथ गैर जिमेदाराना व्यवहार कर रहा था।
स्कूल के बच्चों की माने तो लंबे समय से यह शिक्षक शराब का नशा कर स्कूल आता है, जिसकी अनेक बार शिकायत भी की जा चुकी है, पर सरकारी कार्यो की लापरवाही की हद ना रहने के कारण आज तक शिक्षा के मंदिर को बदनाम करने वाले ऐसे नशेड़ी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हो पाई। स्कूल के प्रधानपाठक अर्जुन राम यादव ने बताया कि यह शिक्षक हमेंशा शराब के नशे मे स्कूल आता है, जिसके कारण बच्चों मे हमेंशा भय का वातावरण बना रहता है। उन्होंने इस बात की शिकायत अपने तरीके से की, पर शराबी शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई।
शराब की गंध एवं अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए शराबी शिक्षक सुरेन्द्र कुमार हमेंशा अपने कपड़ों में भरपूर इत्र लगाकर स्कूल पहुंचता था, जिससे शराब की गंध छुपाई जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि शराबी शिक्षक लंबे समय से शराब का सेवन कर स्कूल पहुंचता है। उसकी हरकत पर आपत्ति जताने वालों के साथ वह अभद्र व्यवहार करता है, जिसके कारण अक्सर लोग उससे भय भी खाते हैं।
इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से लगी है। शिक्षक के खिलाफ प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजेंगे, वहां के निर्देश के बाद कठोर कार्यवाही की जाएगी।-विनोद पैकरा, बीईओ पत्थलगांव।
Published on:
15 Sept 2024 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
