Crime News: छत्तीसगढ़ के राजिम के मोहेरा घाट में अवैध रेत खनन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को पांडुका क्षेत्र में हाईवा गाड़ियों पर कार्रवाई की। इस दौरान, दो गाड़ियां पकड़ने में सफल हुईं, लेकिन तीसरी गाड़ी तेजी से ग्राम पंचायत कुंगदा की बस्ती में घुस गई। ड्राइवर यहां से भाग निकला।
जिला प्रशासन की कार्रवाई इस कदर विफल रही कि टीम को गाड़ी के टायरों से हवा निकालकर उसे वहीं छोड़ना पड़ा। अवैध रेत खनन का यह खेल जिले में फैशन बन चुका है और प्रशासन इसकी गंभीरता को समझने में असफल दिख रहा है। इसी बीच, मोहेरा पुलिया के निकट सैकड़ों हाईवा गाड़ियां रेत के लिए एकत्रित होती हैं, लेकिन खनिज विभाग की टीम समय पर कार्रवाई करने में चूक जाती है। जब तक प्रशासन (Crime News) सक्रिय होता है, रेत चोर मौके से फरार हो जाते हैं। इस अव्यवस्था ने क्षेत्र में रेत चोरी की समस्या को और बढ़ा दिया है। लोग अब प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक यह स्थिति जारी रहेगी।