Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का खेर देखने को मिला है। जहां कार चालक ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर मर दी। इस हादसे में बाइक सवाल युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Bilaspur Road Accident: बिलासपुर सकरी निवासी बाइक सवार रात 11 बजे घर लौट रहा था। इसी बीच सकरी शांतिनगर के पास कार चालक ने पीछे से उसे टक्कर मार भाग निकला। दुर्घटना में घायल बाइक सवार की हास्पिटल पहुंचने के दौरान मौत हो गई। सकरी पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार सकरी निवासी लक्ष्मण पिता उदर राम प्रजापति (35) गुरुवार रात को हाफा पारिवारिक कार्य से गया था। रात लगभग 11 बजे लक्ष्मण चक्रधारी बाइक सीजी 10 एनबी 5208 से शांति नगर सकरी के पास पहुंचा था। इसी दौरान पीछे से आ रही कार क्रमांक 13 एपी 3378 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लक्ष्मण चक्रधारी को पीछे से टक्कर मारते हुए भाग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल लक्ष्मण चक्रधारी को लेकर उपचार के लिए सिस पहुंची तो पता चला घायल की मौत हो चुकी है। सकरी पुलिस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश कर रही है।