बिलासपुर

Bilaspur High Court: जिला सहकारी बैंक अंबिकापुर के सीईओ को अवमानना नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंबिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसपी सिंह को अवमानना नोटिस जारी किया गया है।

less than 1 minute read
हाईकोर्ट (Photo Patrika)

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंबिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसपी सिंह को अवमानना नोटिस जारी किया गया है। यह मामला मनीटर राम कुशवाहा का है, जो पहले सहकारी बैंक में समिति सेवक के पद पर कार्यरत थे। उन्हें बैंक ने अनुचित तरीके से बर्खास्त कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

याचिकाकर्ता मनीटर राम कुशवाहा समिति सेवक के पद पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंबिकापुर जिला सरगुजा में कार्यरत थे। सहकारी बैंक के द्वारा उनको अनुचित तरीके से बर्खास्त कर दिया गया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के पक्ष में आदेश पारित करते हुए प्रतिवादी बैंक को आदेशित किया था कि याचिकाकर्ता को बर्खास्तगी के समय का वेतन तथा 6 प्रतिशत की दर से ब्याज पाने का भी अधिकार है। इस आदेश के पालन के लिए हाईकोर्ट ने बैंक को 50 दिन का समय भी दिया था। वकील वरुणेंद्र मिश्रा के माध्यम से अवमानना याचिका दायर की।

ये भी पढ़ें

4 बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों को मिला 4-4 लाख रुपए मुआवजा… मुख्य सचिव ने शपथपत्र में हाईकोर्ट को दी जानकारी

ये भी पढ़ें

Bilaspur High Court: BEO का निलंबन रद्द, हाईकोर्ट बोला- कलेक्टर को बीईओ पर कार्रवाई का अधिकार नहीं… जानें पूरा मामला

Published on:
31 Jul 2025 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर