बिलासपुर

गोठान में आधा दर्जन गायों की मौत, शवों को ऑटो में भरकर हटाया, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल!

Bilaspur News: सड़क पर वाहनों की चपेट में आने से तो मवेशियों की मौत हो ही रही थी लेकिन अब तो नगर निगम के मोपका गोठान में भी भूख-प्यास से गायों की मौत हो रही है।

2 min read
गोठान में भूख-प्यास से आधा दर्जन गायों की मौत (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: सड़क पर वाहनों की चपेट में आने से तो मवेशियों की मौत हो ही रही थी लेकिन अब तो नगर निगम के मोपका गोठान में भी भूख-प्यास से गायों की मौत हो रही है। बीते सप्ताहभर में मोपका स्थित निगम के गोठान में आधा दर्जन से अधिक गायों ने दम तोड़ दिया।

मृत गायों के शवों को आनन-फानन में ऑटो बुलवाकर डाले में भरकर हटवाते हुए वीडियो भी वायरल हो रही है। वहीं, उसी समय एक मवेशी शेड के भीतर तड़पते हुए पड़ा रहा लेकिन न तो उसे देखने वाला कोई था और न ही इलाज की व्यवस्था। गोठान में लगातार हो रही गायों की मौत, चारा-पानी की कमी और इलाज के अभाव ने निगम की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में रोजाना सड़कों पर झुंड में घूमते मवेशी न सिर्फ दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, बल्कि गोठान के भीतर भी बदहाली की स्थिति से अब यहां मवेशी दम तोड़ने लगे हैं।

ये भी पढ़ें

Tobacco crime: राजश्री पान मसाला जांच में फेल, 2 व्यापारियों पर लगा 5-5 लाख का जुर्माना, अंबिकापुर का भी व्यवसायी शामिल

हर एक-दो दिन में मवेशी तोड़ रहे दम

गोठान का हाल ऐसा है कि यहां करीब 40-50 गायों के लिए न तो पर्याप्त चारा है और न पानी। यहां के चौकीदार ने एक कमरे में बोरी में पड़े मात्र 2-3 किलो दाने दिखाए और कहा कि खत्म हो गया, लाने को बोलेंगे। मोपका गोठान में सफाई की भी व्यवस्था नहीं है। यहां मवेशी खुले में तड़पते भी दिखाई दे रहे हैं। यहां के चौकीदार का खुद कहना है कि हर एक-दो दिन में यहां मवेशियों की मौत हो रही है।

गाय छुड़ाने पर 800 रुपए ले रहे, पर नहीं दे रहे रसीद

गोठान में मवेशी छुड़ाने पहुंचे कुछ युवकों ने बताया कि गाय छुड़ाने के नाम पर उनसे 800 रुपए वसूले गए, लेकिन स्टाफ ने और पैसों की मांग की। यहां तक कि एक दिन का 150 रुपए चार्ज भी लिया जा रहा है। सवाल यह है कि जब निगम इन मवेशियों को गोठान में रख रहा है तो गाय मालिकों से जबरन वसूली क्यों की जा रही है, इसके साथ ही रसीद भी नहीं दी जा रही।

एक गाय की हुई मौत, पीएम कराया गया

दो-तीन दिन पहले गाय की मौत गोठान में हुई थी। पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया है। यहां के 50 बैल को आदिवासी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को देने का निर्णय लिया गया है ताकि उनका उपयोग करने के साथ ही देखरेख हो सके। - अमित कुमार, आयुक्त नगर निगम, बिलासपुर।

ये भी पढ़ें

Love crime: आधी रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, घरवालों ने पकड़ा और जमकर की पिटाई, फिर दोनों के बांध दिए हाथ-पैर

Published on:
24 Sept 2025 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर