CG Illegal Plotting: बिलासपुर शहर के एजुकेशन हब कहे जाने वाले कोनी क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग का मामला अब गरमा गया है।
CG Illegal Plotting: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एजुकेशन हब कहे जाने वाले कोनी क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग का मामला अब गरमा गया है। प्रशासन की सख्ती और पत्रिका की लगातार रिपोर्टिंग के बाद भू-माफिया आशीष सिंह खुद ही अपने बनाए गए बाउंड्रीवाल और गेट को तोड़ने में जुट गया है।
रिटायर्ड सैनिक संजय पांडेय पिता स्व. जुगल किशोर पांडे की जमीन खसरा नंबर 147 व 172 में आशीष सिंह ने अवैध रूप से प्लॉट काटकर 32 टुकड़ों में लोगों को बेच दी है। यही नहीं, इसके साथ लगी सवा एकड़ शासकीय भूमि को भी जबरदस्ती घेरकर बाउंड्रीवाल खड़ा कर दिया। नगर निगम, जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की आंखों के सामने यह अवैध कब्जा होता रहा, लेकिन किसी भी विभाग ने समय रहते कार्रवाई नहीं की।
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए निगम आयुक्त ने भी अधिकारियों से मामले की जांच शुरू करने कहा है। निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही कब्जा हटाने और अवैध प्लाटिंग वाली पूर्ण भूमि की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि न सिर्फ भू-माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए, बल्कि जिन्होंने अवैध रूप से प्लाट खरीदे हैं, उन्हें भी चेतावनी देकर कानूनी प्रक्रिया अपनाने को बाध्य किया जाए। साथ ही शासकीय भूमि को मुक्त कर उस पर बोर्ड लगाकर संरक्षित किया जाए।
पत्रिका ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया और जिम्मेदार अधिकारियों से लगातार सवाल-जवाब किए। जब प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हुई और कार्रवाई की आहट मिलने लगी, तब भू-माफिया आशीष सिंह घबराकर खुद ही अवैध निर्माण हटाने में लग गया। शनिवार को वह खुद मजदूरों के माध्यम से बाउंड्रीवाल और मेन गेट को तोड़वा दिया। बाउंड्रीवॉल भी हटवा रहा है।