Patrika Harit Pradesh: पत्रिका द्वारा इस बार भी हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत रविवार से की गई है। पत्रिका के अभियान से जुड़कर शहर के प्रबृद्धजनों और संस्थाओं ने नागरिकों से बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने की अपील की है।
Patrika Harit Pradesh: बिलासपुर को हरा भरा बनाने के लिए पत्रिका द्वारा इस बार भी हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत रविवार से की गई है। पत्रिका के अभियान से जुड़कर शहर के प्रबृद्धजनों और संस्थाओं ने नागरिकों से बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने की अपील की है।
ग्राम पंचायत भवन सिलपहरी एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिलपहरी के प्रांगण में पौधरोपण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सिलपहरी के सरपंच टीकाराम यादव, ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम पटेल,संकुल समन्वयक डॉ. देवनारायण यादव, विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, पंचगण मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सक्रिय महिला कार्यकर्ता, पालकगण एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने एक एक पौधा अपने मां के नाम से रोपित किए एवं उनके सुरक्षा तथा देखभाल करने की जिम्मेदारी लिया पूर्व सरपंच सेवकराम पाल एवं वर्तमान सरपंच टीकाराम यादव के प्रकृति से जुड़ने एवं पेड़ पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने ऽएक पेड़ अभियानऽ के अंतर्गत वन महोत्सव के मौके पर बारिश के बावजूद पौधारोपण कर शहर की वसुंधरा को हरा-भरा करने का संदेश दिया। संस्था के युवाओं ने रेनकोट और छतरी के सहारे विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। संस्था अध्यक्ष श्रेयांश जैन व सचिव सेजल पटेल ने बताया कि बारिश के बावजूद सदस्यों का उत्साह कम नहीं हुआ। यह अभियान वर्ष 2019 में संस्थापक ब्रैंडन डिसूजा द्वारा शुरू किया गया था। पौधरोपण में उपेन्द्र सिंह भारद्वाज, प्रकाश देबनाथ, दीपेश कुशवाहा, मानसी बिस्ट, पलक चंद्राकर, ओमिषा, संभव, अवनि आदि शामिल रहे।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा लोखंडी स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे, अरुण शुक्ल, रज्जन अग्निहोत्री, बी. के. पांडेय, आदित्य त्रिपाठी, राजेश पांडेय, पार्षद अमित तिवारी आदि उपस्थित थे।
जल संसाधन विभाग तखतपुर एवं विकास संस्कृति पर्यावरण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में घुटकू गौठान में भू-जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 500 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में प्रख्यात पर्यावरणविद एवं महाकवि डॉ. बृजेश सिंह, जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी मनीष राठौर, उप अभियंता रॉकी कामले, जनपद सदस्य रानी रवि सोनी, ग्राम सरपंच तिलकचंद वर्मा, सचिव रामलाल सिंगरौल, महिला स्व-सहायता समूह एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. बृजेश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरक वक्तव्य दिया।
लायंस क्लब वसुंधरा ने पर्यावरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम लोखंडी में आम, बरगद, पीपल, अपराजिता, पारिजात एवं शमी पत्र के पौधे रोपित किए। कार्यक्रम में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता, चंद्रप्रभा मिश्रा, उपाध्यक्ष सुधा परिहार, प्रिया शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान के तहत बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।
व्हाट्सएप नंबर: 8878122866
ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com