बिलासपुर

Tatkal Booking: तत्काल टिकट बुकिंग में रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये काम! रना लटक जाएगी आपकी बुकिंग

Tatkal Ticket Booking Rules: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी, सुरक्षित एवं भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

less than 1 minute read
तत्काल टिकट के लिए रेलवे के नियमों में बदलाव (AI Image)

Tatkal Booking: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी, सुरक्षित एवं भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) अनिवार्य कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था 18 दिसंबर 2025 से लागू की गई है।

प्रारंभिक चरण में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्रारंभ होने वाली 6 ट्रेनों में पीआरएस काउंटर पर ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा लागू होगी। इस व्यवस्था के तहत तत्काल टिकट बुकिंग के समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा। रेलवे का मानना है कि इससे फर्जी बुकिंग, बॉट्स के दुरुपयोग और अनधिकृत गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी।

ये भी पढ़ें

New Rail Line: चौथी रेल लाइन का काम पूरा.. यात्रियों को मिली बड़ी राहत, अब समय पर मिलेगी ट्रेन

टिकट दलालों पर लगेगा अंकुश

नई प्रणाली लागू होने से वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और टिकट दलालों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा। लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि तत्काल टिकटों में दलालों का हस्तक्षेप रहता है, जिससे आम यात्रियों को परेशानी होती है। ओटीपी व्यवस्था इस समस्या के समाधान की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

इन ट्रेनों में नई व्यवस्था

  • 20423 पातालकोट एक्सप्रेस
  • 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस
  • 18234 नर्मदा एक्सप्रेस
  • 19344 पंचवेली एक्सप्रेस
  • 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस
  • 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस।

ये भी पढ़ें

NTPC कर्मी की रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Published on:
19 Dec 2025 11:33 am
Also Read
View All

अगली खबर