CG Board 2025: बिलासपुर जिले में शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों में कोर्स पूरा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन अधिकांश स्कूलों में अब तक 75 प्रतिशत भी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है।
CG Board 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों में कोर्स पूरा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन अधिकांश स्कूलों में अब तक 75 प्रतिशत भी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है। सरकारी स्कूलों सहित अधिकांश निजी स्कूलों में छात्रों का पाठ्यक्रम काफी पिछड़ चुका है, जिससे छात्रों की पढ़ाई में भारी अवरोध आ रहा है।
शिक्षा विभाग ने पिछले महीने सभी स्कूलों को निर्देश दिया था कि 10 जनवरी तक कोर्स पूरा कर लिया जाए, ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले सभी विषयों की तैयारी हो सके, लेकिन इसका पालन नहीं हो पाया है। स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने में देरी के कारण प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं।
प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होनी है, जबकि अधिकांश स्कूलों में अब तक विषयों का उचित कवर नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया था कि 10 जनवरी तक कोर्स पूरा करने के बाद 20 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी।