बॉलीवुड

27 साल छोटी एक्ट्रेस को आमिर खान कर रहे हैं डेट? वीडियो देख फैंस हुए हैरान

Aamir Khan Girlfriend Video: एक्टर आमिर खान की पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया भरा हुआ है। खबर है कि वह फेमस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में हैं।

2 min read
Oct 03, 2024
Aamir Khan Girlfriend

Aamir Khan Girlfriend: बॉलीवुड स्टार आमिर खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें फेमस एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। उस वीडियो में दिख रही एक्ट्रेस को यूजर्स आमिर खान की गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। वह एक्ट्रेस आमिर खान से 27 साल छोटी है। जहां, उनकी उम्र 32 साल है वहीं आमिर अब 52 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में 2 बार शादी की और पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की थी और दूसरे किरण राव से की। दोनों ने शादियां जल्द खत्म हो गई। अब खबर है कि उनकी लाइफ में एक एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। आइये आप भी देखिए कौन है वो…

आमिर खान की लव लाइफ पर उठे सवाल (Aamir Khan Girlfriend Video Viral)

आमिर खान के ससुर यानी उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के पापा का गुरुवार को निधन हो गया। पूरा खान परिवार रीना दत्ता के घर पहुंचा। ऐसे में रीना के घर से एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को भी निकलते देखा गया। फातिमा आमिर खान के ससुर के निधन के बाद उनके घर गई थीं। वहीं का वीडियो सामने वायरल हुआ। जैसे ही ये वीडियो सामने आया हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर कमेंट की लंबी लाइन लग गई। यूजर्स का कहना है कि पक्का फातिमा सना शेख और आमिर खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। क्योंकि इससे पहले भी दोनों के अफेयर की खबरें आई थीं। अब एक बार फिर उन खबरों ने तूल पकड़ लिया है।

आमिर खान को सोशल मीडिया पर मिले अलग-अलग रिएक्शन

एक यूजर ने फातिमा सना शेख की वीडियो देख लिखा, “वाह आमिर भाई! क्या ये सब सच है।” दूसरे ने लिखा, “नहीं फातिमा सना शेख आमिर की बेटी इरा की अच्छी दोस्त हैं इस वजह से वह वहां गई हैं।” तीसरे ने लिखा, “आमिर और सना की उम्र में एक काफी बड़ी अंतर हैं वह उनकी बेटी की उम्र की हैं ऐसा होना नामुमकिन है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, नहीं, “ये सब सच क्यों नहीं हो सकता कोई बताए।”

Also Read
View All

अगली खबर