Aamir Khan New Relationship: बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी से सबको मिलवाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खान को भी अब अपनी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए? इस पर आमिर खान ने मजेदार जवाब दिया है।
Aamir Khan On Salman Khan Love Life: बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया। गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आमिर के प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। उनका 6 साल का बेटा भी है। आमिर और गौरी पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप में हैं।
गौरी को वो लंबे समय से जानते हैं। हैरानी की बात ये है कि गौरी ने आमिर की 2 ही फिल्में देखी हैं लगान और दिल चाहता है। अपने इस रिलेशनशिप के बारे में वो पहले ही सलमान खान और शाहरुख खान को बता चुके हैं।
जब वो मीडिया इवेंट के दौरान लोगों से गौरी के बारे में बात कर रहे थे तब एक पत्रकार ने आमिर खान से मजाकिया अंदाज में पूछा- "शाहरुख खान के पास उनकी गौरी हैं, अब आपके पास भी आपकी गौरी है, तो सलमान खान को उनकी गौरी कब मिलेगी?"
इस पर आमिर खान ने हंसते हुए जवाब दिया-"सलमान क्या ढूंढेगा अब!" वहीं आमिर से ये भी पूछा गया कि क्या सलमान खान ने शादी को लेकर उनसे या शाहरुख से कोई सलाह ली? इस पर आमिर ने जवाब दिया-"सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा।"
आमिर खान के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग सलमान खान की शादी को लेकर चुटकी ले रहे हैं। कुछ फैंस आमिर और गौरी की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।