बॉलीवुड

क्या है Mithi River Scam? क्यों एक्टर डिनो मोरिया से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, जानें पूरा मामला

Dino Morea Mithi River Scam: एक्टर डिनो मोरियो को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। आखिर क्या है ये पूरा स्कैम और क्यों एक्टर का नाम सामने आया है आइये जानते हैं…

2 min read
May 26, 2025

Mithi River Scam: बॉलीवुड के फेमस एक्टर डिनो मोरिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर फंसते नजर आ रहे हैं। डिनो मोरिया को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मीठी नदी स्कैम मामले में तलब किया था। ऐसे में डिनो मोरिया सोमवार सुबह करीब 11 बजे पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे। मीठी नदी स्कैम मामले को लेकर ईओडब्ल्यू ने डिनो के भाई सैंटिनो मोरिया से भी पूछताछ की है। आखिर डिनो मोरिया का मीठी नदी स्कैम मामले से क्या कनेक्शन है जानते हैं?

मीठी नदी स्कैम में डिनो मोरिया से हुई पूछताछ (Dino Morea Mithi River Scam)

ईओडब्ल्यू सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जो जांच कर रहे हैं उन अधिकारियों का कहना है कि मीठी नदी स्कैम मामले के मुख्य आरोपी केतन कदम ने बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई से फोन पर कई बार बातचीत की है। इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग्स और डेटा अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। सूत्रों का कहना है कि इन कॉल्स के जरिए मिली जानकारी से पूरे घोटाले की परतें खुल सकती हैं। इसी को लेकर डिनो मोरिया को पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

क्या है मीठी नदी स्कैम? (What is Mithi River Scam)

यह पूरा घोटाला मुंबई महानगरपालिका की तरफ से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल होने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से काफी ज्यादा दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी हुई है।

डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो मोरिया का नाम आया सामने

बता दें, इस पूरे मामले में केतन कदम और जय जोशी को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वॉटर ड्रेन्स विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।

डिनो मोरिया को लेकर नहीं मिला कोई सबूत (Dino Morea News)

वहीं, डिनो मोरिया और उनके भाई को लेकर जांच में यह पता चला है कि दोनों की भूमिका केवल एक दोस्ती के दायरे में सीमित नहीं रही। कुछ कॉल रिकॉर्डिंग्स में घोटाले की राशि, भुगतान प्रक्रिया और मशीन रेंटल जैसे विषयों पर बातचीत होने के संकेत हैं। हालांकि, अब तक डिनो मोरिया और उनके भाई को लेकर कोई सबूत सामने नहीं आया है जो सीधे उन्हें इस घोटाले में दोषी ठहराए। लेकिन उनकी पेशी से इतना तो साफ है कि जांच एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं।

Also Read
View All

अगली खबर