Hardik Pandya Love Bollywood Actress: नताशा और हार्दिक के तलाक का फायदा इस एक्ट्रेस को हुआ है। उन्होंने कपल के अलग होने के 42 दिन बाद हार्दिक से अपने प्यार का इजहार किया है।
Bollywood Actress Love with Hardik Pandya: नताशा और हार्दिक इन दिन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपल का जब से तलाक हुआ है तब से हर किसी के मुंह पर इन दोनों का ही नाम है। पहले हार्दिक का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा था। फिर उनकी और ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया की डेटिंग भी खबरें आईं, पर अब जो हुआ है वह खुद हार्दिक ने नहीं सोचा होगा। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हार्दिक पांड्या से प्यार करती हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए नताशा को लेकर भी बात की। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। आइये जानते हैं कौन है वो एक्टर जो एक तलाकशुदा क्रिकेटर के प्यार में पागल हैं…
फिल्मी ज्ञान से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने हार्दिक और नताशा दोनों को लेकर बातें की। ऐसे में बता दें जो हार्दिक पांड्या से प्यार करती हैं जो उनकी दीवानी है। जिन्होंने भरी महफिल में हार्दिक से अपने प्यार का इजहार किया है वह कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' की एक्ट्रेस इशिता राज हैं। इंटरव्यू में जब इशिता से हार्दिक पांड्या को एक हैशटैग देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, मैं उनके बारे में क्या बोलूं, वह बेहतरीन क्रिकेटर ऑलराउंडर हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना काफी शानदार होता है। वह मेरे फेवरेट हैं। मैं उनसे प्यार करती हूं। वह मेरे क्रश हैं। आप कह सकते हैं कि ये तरफा प्यार है वो भी एक फैन होने के नाते।
इशिता से आगे नताशा के बारे में सवाल हुआ। उन्होंने बताया कि मैं नताशा से मिली हूं। हमने सोनू की टीटू की स्वीटी फिल्म में साथ काम किया है। उनका उस फिल्म में एक आइटम नंबर था। लेकिन हमने कभी एक दूसरे से बात नहीं की। ऐसे में इशिता ने नताशा को एक हैशटैग दिया। उन्होंने कहा, 'हैशटैग प्रिटी'। जी हां इशिता ने नताशा को सुंदर बताया। बता दें, नताशा और हार्दिक का तलाक हुए कुछ ही समय गुजरा है। नताशा इन दिनों अपने घर सर्बिया में हैं और हार्दिक अपने क्रिकेट की दुनिया में बिजी हैं।