Aishwarya Rai Video street harassment: ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों से सुर्खियों में हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने एक उत्पीड़न पर वीडियो शेयर किया है।
Aishwarya Rai Video street harassment: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर हर दिन तलाक की खबरें तूल पकड़ती जा रही हैं। ऐसे में पहले अभिषेक बच्चन ने इनडायरेक्ट इस मामले पर बयान दिया तो वहीं, उनके पिता अमिताभ बच्चन ने परिवार की दिक्कतों के बारे में ट्रोल करने वालों पर भड़ास निकाली थी। अब ऐसे में ऐश्वर्या राय ने भी एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने सड़क पर होने वाले उत्पीड़न और इससे निपटने के तरीकों के बारे में बात की है। ऐश्वर्या का ये पोस्ट देख फैंस हैरान रह गए। पहले उन्हें लगा कि ऐश्वर्या क्या खुद के बारे में बात कर रही हैं? लेकिन फिर उन्हें इसका साफ-साफ जवाब मिल गया।
ऐश्वर्या राय बेहद कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह किसी स्पेशल डे पर ही पोस्ट शेयर करती है। इस बार भी कुछ उन्होंने ऐसा ही किया है। ऐश्वर्या ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लोरियल पेरिस के नए विज्ञापन के हिस्से के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया। वह ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर हैं। ऐसे में ऐश्वर्या का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या ने कहा, "सड़क पर होने वाला उत्पीड़न। आप इससे कैसे निपटते हैं? आंख से आंख मिलाने से बचें नहीं। समस्या को सीधे आंखों में देखें। अपना सिर ऊंचा रखें। नारीत्व और नारीवादी। मेरा शरीर, मेरी कीमत। कभी भी अपनी योग्यता से समझौता न करें। खुद पर संदेह न करें। अपनी योग्यता के लिए खड़े हों। अपनी ड्रेस या अपनी लिपस्टिक को दोष न दें। सड़क पर होने वाला उत्पीड़न कभी भी आपकी गलती नहीं होता है।"
ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर करते हुए उसमें कैप्शन भी दिया, "महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सड़क पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हों। हम सभी इसके लायक हैं।” उन्होंने हैशटैग भी जोड़ा--वी स्टैंड अप।