बॉलीवुड

Singham Again के सेट से लीक हुई अजय देवगन की फोटो, कमांडो और आर्मी टैंक भी दिखे, तस्वीरें वायरल

Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में बिजी हैं। यहां उनकी फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं।

2 min read
May 24, 2024

Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन दिनों कश्मीर में हैं और वो यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) की शूटिंग में बिजी हैं। यहां से पहले जैकी श्रॉफ के साथ उनका फाइटिंग सीन लीक हो गया था।

अब फिर ऐसा ही हुआ है। अबकी बार अजय देवगन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

इन तस्वीरों में अजय देवगन (Ajay Devgn) आर्मी टैंक और कमांडो के साथ बैठे दिख रहे हैं। तस्वीरों में लोग अजय देवगन के बदले लुक को भी नोटिस करते दिखे। इसके अलावा भी एक वीडियो फिल्म के सेट से वायरल हुआ था। इसमें जैकी श्रॉफ, रोहित शेट्टी और अजय देवगन फौजी भाइयों से बातें करते दिख रहे थे।

सिंघम अगेन की कास्ट

बात करें ‘सिंघम अगेन’ की तो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कॉप यूनिवर्स की ये पांचवी फिल्म है। इसमें दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे भी हैं। ये फिल्म आने वाली 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।

कब रिलीज होगी सिंघम अगेन

मगर अब खबर आ रही है कि इसे 17 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन के रोल में दिखाई देंगे। वहीं टाइगर श्रॉफ भी मूवी में अहम किरदार निभाते दिखेंगे। सिंघम फ्रेंचाइजी में इन दोनों को देखना दिलचस्प होगा।

Published on:
24 May 2024 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर