29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईशा देओल को लेकर चिंता में थी सौतेली मां प्रकाश कौर, धर्मेंद्र ने बताई थी इसकी बड़ी वजह

Esha Deol And Prakash Kaur: सौतेली बेटी ईशा देओल को प्रकाश कौर एक मां की तरह ही प्यार करती थीं। वह उनके लिए बेहद परेशान थीं। इसका बड़ा खुलासा खुद धर्मेंद्र ने किया था।

2 min read
Google source verification
Dharmendra first wife Prakash Kaur loves stepdaughter Esha Deol she was looking suitable groom for stepdaughter Esha Deol

धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं प्रकाश कौर

Esha Deol And Prakash Kaur: धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के होते हुए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। जिससे उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुईं। उन्होंने हमेशा अपने दोनों परिवारों को बेहद अलग रखा। अब ऐसे में उनके निधन के बाद उनके परिवार से जुड़ी बातें सामने आ रही हैं। एक ऐसा ही किस्सा है जब ईशा देओल के लिए उनकी सौतेली मां प्रकाश कौर बेहद परेशान हो गई थीं। इसके बारे में खुद धर्मेंद्र ने बताया था और इसकी वजह भी बताई थी।

प्रकाश कौर ढूंढ रही थी ईशा देओल के लिए लड़का (Esha Deol And Prakash Kaur)

हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' के अनुसार, ईशा देओल अपनी सौतेली मां प्रकाश कौर से सिर्फ एक ही बार मिली थीं। यह तब हुआ जब ईशा अपने बीमार ताऊ जी को देखने गई थीं। धर्मेन्द्र के बड़े भाई (और एक्टर अभय देओल के पिता) की हालत नाजुक थी। अपने ताऊ जी को देखने के लिए 30 साल की उम्र में ईशा देओल ने पहली बार धर्मेन्द्र की पहली पत्नी के घर में कदम रखा था और तब प्रकाश कौर ने ईशा को आशीर्वाद भी दिया था।

प्रकाश कौर ने भले ही हेमा मालिनी की दोनों बेटियों ईशा और अहाना से दूरी बनाए रखी, लेकिन उनके मन में सौतेली बेटियों के लिए एक सगी मां जैसी फिक्र थी। राजीव विजयकार ने अपनी किताब 'धर्मेंद्र- नॉट जस्ट हीमैन में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

2012 में हुई थी ईशा देओल की शादी (Prakash Kaur Worried For Esha Deol)

किताब के अनुसार, ईशा देओल की शादी (2012 में भरत तख्तानी) से हुई थी, लेकिन उससे पहले, प्रकाश कौर ईशा देओल के लिए लड़का ढूंढ रही थीं। वह ईशा के लिए एक सगी मां की तरह ही योग्य रिश्ता तलाश कर रही थीं। वह चाहती थी कि उन्हें एक लायक घर और परिवार मिले। इस बात के बारे में खुद धर्मेंद्र ने राजीव विजयकार को बताया था और उसी का जिक्र उन्होंने अपनी किताब में किया था।

15 दिन पहले हुए धर्मेंद्र का निधन (Dharmendra Death)

बता दें, धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। वह 89 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए हैं। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वह रिकवर होकर घर भी आ गए थे, लेकिन 24 नवंबर को दोपहर में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उनका निधन हो गया।

Story Loader