बॉलीवुड

Akshay Kumar की ‘Bhoot Bangla’ फिल्म इस दिन होगी रिलीज, भूतही ‘लालटेन’ और ‘बिल्ली’ देख कांप जाएगा कलेजा

Bhoot Bangla Release date: फिल्म में अक्षय के साथ दिग्गज कलाकार परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। परेश रावल के साथ अक्षय ने 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी' और 'गरम मसाला' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

2 min read
Dec 10, 2024

Akshay Kumar Bhoot Bangla Release Date Out: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने फैंस को सरप्राइज दिया है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म अप्रैल 2026 को इस दिन रिलीज होगी।

अक्षय कुमार ने किया बड़ा ऐलान, प्रियदर्शन संग 14 साल बाद जोड़ी (Akshay kumar and Priyadarshan Work together)

अक्षय ने इस फिल्म को खास बताते हुए कहा कि वे अपने पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के साथ 14 साल बाद काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 2010 में फिल्म 'खट्टा मीठा' में साथ काम किया था। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्षय ने लिखा,
"अपने फेवरेट @priyadarshan.official के साथ सेट पर लौटने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। #BhootBangla आज से शुरू हो रही है। डर और हंसी का डबल डोज 2 अप्रैल 2026 को आपके लिए तैयार होगा। तब तक के लिए आपके बेस्ट विशेज़ चाहिए।"

लालटेन से डरा रहे हैं अक्षय, परेश और असरानी भी साथ (Akshay, Paresh and Rajpal work together)

फिल्म में अक्षय के साथ दिग्गज कलाकार परेश रावल,(Paresh Rawal) राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और असरानी (Asrani) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। परेश रावल के साथ अक्षय ने 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी' और 'गरम मसाला' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। राजपाल यादव के साथ उनकी जोड़ी 'भूल भुलैया' और 'भागम भाग' जैसी फिल्मों में फैंस को खूब हंसाई है।

शूटिंग और रिलीज की तैयारियां (Bhoot Bangla Shooting Start)

फिल्म की शूटिंग 2025 की शुरुआत में शुरू होगी। प्रियदर्शन ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अभी तीन महिला कलाकारों की कास्टिंग जारी है। मेकर्स फिल्म को 2026 की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी बनाने का दावा कर रहे हैं।

फैंस को क्यों है इंतजार?

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने अब तक कई यादगार फिल्में दी हैं। फैंस को उम्मीद है कि 'भूत बंगला' भी हंसी और डर का परफेक्ट मिक्स साबित होगी। 2026 में इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना तय माना जा रहा है।

Updated on:
10 Dec 2024 01:56 pm
Published on:
10 Dec 2024 01:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर