बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन को हुई ये गंभीर बीमारी? पोस्ट में लिखा- मेरा हर रोज एक टेस्ट…

Amitabh Bachchan illness Take Retirement: अमिताभ बच्चन के लेटेस्ट पोस्ट से फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। उन्होंने अपनी एक बीमारी के बारे में भी बताया है।

2 min read
Mar 04, 2025
Amitabh Bachchan illness Take Retirement

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह अपने बहू और बेटे या घर में कलह को लेकर नहीं बल्कि अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में हैं। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग कर अपने बारे में हैरान करने वाली बातें बताई है। उनके फैंस अपने पसंदीदा एक्टर के हेल्थ को लेकर काफी चिंतित भी हो रहे हैं। बीमारी के अलावा बिग बी ने ये भी हिंट दिया है कि वह जल्द फिल्मों से दूरी बना सकते हैं। अब इन्हीं खबरों को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का ब्लॉग तहलका मचा रहा है।

अमिताभ बच्चन ने किया फैंस के सामने दर्द बयां (Amitabh Bachchan Blog)

अमिताभ बच्चन अक्सर अपने दिल की बातें और अपने दुख-दर्द अपने फैंस के सामने रखते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को लेकर और उससे होने वाली दिक्कतों के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें अब डायलॉग याद रखने में दिक्कत होती है। एक्टर ने अपने ब्लॉग में लिखा, "मीटिंग, मीटिंग और मीटिंग की वजह से मेरा हर रोज एक टेस्ट हो जाता है। मुझे समझ नहीं आता है कि मैं कौन से प्रोजेक्ट पर काम करूं और कौन से को मना करूं? मेरा मतलब है कि हर चर्चा विषय पर आकर रुक जाती है कि इंडस्ट्री कैसे काम कर रही है। शायद ऐसी बातें, जिनसे मैं इत्तेफाक नहीं रखता हूं।"

अमिताभ बच्चन ने बताई बढ़ती उम्र की दिक्कतें (Amitabh Bachchan illness)

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, "मैं हमेशा इस बात को लेकर परेशान रहा हूं कि मुझे क्या काम मिल रहा है और जो काम मिल रहा है क्या मैं उसके साथ पूरा न्याय कर पाऊंगा? क्या होगा उसके बाद अगर मुझे काम मिले ही ना? फिल्म को बनाने में जितना रुपए लगता है, जितने लोग लगे होते हैं... वो सब सोचकर मुझे चिंता होने लगती है। मैं जिस उम्र में हूं, उसमें सिर्फ सैकड़ों लाइन्स ही याद नहीं करनी है बल्कि उम्र के साथ कई और भी तरह की दिक्कतें होती हैं। उन सभी दिक्कतों के बावजूद आप काम करते हैं और कुछ अच्छा करने की कोशिश करते हैं। काम करने के बाद जब आप घर आते हैं तब आपको लगता है कि आपने दिन में कई सारी गलतियां कर दी हैं। फिर आप रात में डायरेक्टर से बात करते हैं और उन गलतियों को ठीक करने के लिए एक और चांस मांगते हैं।"

अमिताभ बच्चन ने अपने कल और आज पर भी लिखा पोस्ट (Amitabh Bachchan Instagram)

अमिताभ बच्चन ने ये भी लिखा, "भले ही आप दिन भर इस चिंता में रहें कि आपके पास कई सारे टास्क हैं, जो आपको करने हैं और पेंडिंग वर्क को भी पूरा करना है। अगर आप कोई काम कल पर छोड़ दें तो आपको याद आता है कि कल तो कभी आता ही नहीं है। लेकिन अंत में आप बस रोज काम करते हैं और निरंतर करते हैं ताकि सारे काम पूरे किए जा सकें।" बिग बी के इस पोस्ट के बाद फैंस को लग रहा है कि वो जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर