Amitabh Bachchan Post: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद काफी ट्रोल हुए थे अब एक बार फिर बिग बी ने पोस्ट किया है जो वायरल हो गया है।
Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इंटरनेट पर अपनी आलोचनाओं को दरकिनार कर एक ब्लॉक और ट्विटर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर दुख जताया है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने भगवान हनुमान की तस्वीरे शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस प्लेन क्रैश के लिए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
अमिताभ बच्चन अब लगातार अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने 2 पोस्ट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने हनुमान जी की तस्वीर जय श्री राम लिखी हुई पोस्ट की। साथ ही उन्होंने अहमदाबाद विमान दुर्घटना मामले में अपने ब्लॉग में लिखा, 'एयर इंडिया विमान हादसे पर बहुत दुखी हूं और पश्चाताप से भरा हुआ हूं। हमारे लोगों, सभी देखें और समुदायों की जान जाने पर मेरी सहानुभूति और समर्थन है। ये दुख, खोए हुए जीवन के सम्मान में एकजुटता में बदल जाए। ट्रांसपेरेंट जांच हो। सार्थक कार्रवाई और सबक के लिए… और सभी का उपचार हो।”
वहीं, पहले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा था, “हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा। दिल से प्रार्थनाएं।” बिग बी ने ये पोस्ट हादसे के करीब-करीब 24 घंटे बाद किया था। इस वजह से उनकी खूब आलोचना हुई। कई यूजर्स ने तो ये तक लिखा कि 'आप इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं।' एक और ने लिखा था, 'पूरे 24 घंटे बाद याद आई है! इस इंसान को सिर्फ़ पैसों से प्यार है, न कि जनता से।' एक और लिखते हैं, 'ऐसी निद्रा देखकर कुंभकरण भी शर्मा जाए।'
बता दें, अहमदाबाद में प्लेन क्रैश 13 जून को दोपहर को हुआ था। इसमें कुल 242 लोग मौजूद थे जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई और 1 शख्स बच गया। यह विमान जिस मेडिकल हॉस्टल पर गिरा था उसमें भी कई लोगों की मौत हुई है। इसको लेकर सभी सितारों ने दुख जताया था लेकिन अमिताभ बच्चन इसमें थोड़े लेट हो गए जिस वजह से वह ट्रोल हुए थे।