Films Releasing In Theatres This Week: 'बाहुबली द एपिक' और 'द ताज स्टोरी' के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला चल रहा है, और कतार में कई फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं...
Films Releasing In Theatres This Week: साउथ के एक्टर और सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली द एपिक' बॉक्स ऑफिस में रिलीज हो चुकी है। बता दें कि 'बाहुबली 1' और 'बाहुबली 2' को जोड़कर मेकर्स ने 'बाहुबली द एपिक' बनाई है जिसे फैंस ने पहले दिन खूब सारा प्यार दिया।
एस एस राजामौली की इस फिल्म ने पहले ही दिन साबित कर दिखाया कि आज भी ऑडियंस को इस फिल्म का उतना ही क्रेज है। साथ ही प्रभास की इस फिल्म के साथ-साथ परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। तो चलिए जानते हैं पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने अपनी धाक जमाई है?
बता दें कि परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' भी विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है पहले दिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन मूवी ने 1.04 करोड़ की कमाई की। रिलीज से पहले ही फिल्म पर काफी विवाद छिड़ा हुआ था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी जहां कुछ लोगों को फिल्म अच्छी लगी तो वहीं, कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार 'द ताज स्टोरी' प्रभास की 'बाहुबली द एपिक' से काफी पीछे है। Sacnilk के अनुसार, प्रभास और अनुष्का शेट्टी की 'बाहुबली द एपिक' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। मूवी ने पहले दिन 9.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के रिव्यू काफी अच्छे आ रहे हैं।
मेकर्स ने जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, तभी से इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में काफी बज बना हुआ था। दरअसल, दिवाली से पहले 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' रीलीज हुई थी, जिसमें 'थामा' ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया। तो वहीं 'कातारा' जो महीने के पहले हफ्ते में रीलीज हुई थी, इसने भी अपने बजट से ज्यादा की कमाई की फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई हैं।
| फिल्में | कुल कमाई | रीलीज डेट |
| मास जतारा (Mass Jathara) | 6.65 करोड़ रुपये | 21 अक्टूबर 2025 |
| थामा (Thamma) | 115.90 करोड़ रुपये | 21 अक्टूबर 2025 |
| एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat) | 60.65 करोड़ रुपये | 21 अक्टूबर 2025 |
| इक कुड़ी ( Ikk Kudi) | 36.58 लाख | 31 अक्टूबर 2025 |
| कांतारा चैप्टर 1 ( Kantara: A Legend Chapter-1) | 607.05 करोड़ रुपये | 2 अक्टूबर 2025 |
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'थामा' और 'कांतारा चैप्टर 1' की तरह ही 'बाहुबली द एपिक' और 'द ताज स्टोरी' भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती हैं या नहीं। इसके अलावा ऊपर दी गई लिस्ट की फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो जरूर देखें।