बॉलीवुड

Bhool Chuk Maaf की बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ओपनिंग, शाहिद कपूर और जॉन अब्राहम की फिल्मों को छोड़ा पीछे

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामीका गब्बी की फिल्म  'भूल चूक माफ' रिलीज हो गई है। इसने पहले दिन ही कमाई में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
May 24, 2025

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामीका गब्बी की नई फिल्म 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन ही बंपर कमाई की है। कहा जा रहा था कि ये अच्छी ओपनिंग नहीं कर पाएगी।

भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मगर इसने पहले दिन ही अच्छी कमाई करते हुए कई फिल्म स्टार्स को पीछे छोड़ दिया। भूल चूक माफ समीक्षकों की मिली-जुली राय के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इसने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये कमाए।

भूल चूक माफ फिल्म लंबे समय से थिएटर और ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा में थी। रिलीज से पहले एक सिनेमा चैन के साथ कानूनी विवाद हो गया था और बाद में कोर्ट के आदेश के बाद इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया 

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

भूल चूक माफ ने जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट (4 करोड़ रुपये) और शाहिद कपूर की देवा (5.5 करोड़ रुपये) के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया। राजकुमार राव की फिल्म ने इन दोनों फिल्मों से बेहतर शुरुआत की है।

फिल्म की स्टारकास्ट 

इस फिल्म के निर्देशक करण शर्मा हैं। इसमें राजकुमार राव, वामीका गब्बी, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव जैसे स्टार्स हैं। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं। 

केसरी वीर से मिलेगी टक्कर?

ये फिल्म दो हफ्तों में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा कि क्या ये थिएटर में दर्शकों को बनाए रख पाएगी या नहीं। इसे बॉक्स ऑफिस पर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर से भी टक्कर मिल रही है। ये फिल्म भी इसी दिन रिलीज हुई है। हालांकि इस फिल्म की शुरुआत निराशाजनक रही, इसने अपने पहले दिन केवल 25 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया।

Updated on:
24 May 2025 10:39 am
Published on:
24 May 2025 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर