Bhool chuk maaf Box office collection Day 5: फिल्म भूल चूक माफ का मंगलवार भी मंगलमय रहा। फिल्म ने पांचवें दिन तूफानी कलेक्शन कर मेकर्स को खुश कर दिया।
Bhool chuk maaf BO Collection Day 5: फिल्म भूल चूक माफ 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने 5 दिनों में ही गदर मचा दिया है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म का कलेक्शन देख मेकर्स भी खुश हो रहे हैं। भूल चूक माफ ने केवल पांच दिनों में भी अपने बजट का 74% निकाल लिया है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है इसका सबूत इसका 5 दिनों का कलेक्शन है। ये फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म देवा के टोटल कलेक्शन को भी मात देकर आगे बढ़ गई है। मंगलवार को भूल चूक माफ धुआंधार कमाई कर उम्मीद पर खरी उतरी है। आइये जानते हैं फिल्म ने 5वें दिन कैसा कलेक्शन किया है…
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म भूल चूक माफ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने वीकेंड का फायदा उठाया और इसने धड़ल्ले से 9.5 करोड़ रुपए कमा डाले। इसी तरह तीसरे दिन भी संडे होने की वजह से 'भूल चूक माफ' ने 11.5 करोड़ रुपए का दमदार कारोबार कर खुद को एक बेहतरीन फिल्म साबित किया। वहीं वीकडेज में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। सोमवार के बाद मंगलवार यानी रिलीज के 5वें दिन 27 मई को फिल्म भूल चूक माफ ने 4.50 करोड़ रुपये का आंधी कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 37 करोड़ रुपये हो गई है।
| दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
| Day 1 | 7 करोड़ रुपये |
| Day 2 | 9 करोड़ रुपये |
| Day 3 | 11.25 करोड़ रुपये |
| Day 4 | 4.75 करोड़ रुपये |
| Day 5 | 4.50 करोड़ रुपये |
| Total | 37.00 करोड़ रुपये |
फिल्म भूल चूक माफ का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म जिस तरह से कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही वीकेंड आने से पहले अपना बजट पूरा कर लेगी और फिर मुनाफा कमाएगी। बता दें, फिल्म ने 37 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन करके अपने बजट का 74 प्रतिशत वसूल लिया है।
फिल्म 'भूल चूक माफ' को करण शर्मा ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन अहम किरदार में हैं। थिएटर के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।