7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhool chuk maaf Box office collection Day 4: ‘भूल चूक माफ’ की आंधी ने तोड़ा शाहिद की ‘देवा’ का रिकॉर्ड, जानें मंडे कलेक्शन

Bhool chuk maaf BO collection Day 4: फिल्म भूल चूक माफ की मंडे रिपोर्ट आ गई है। फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है।

2 min read
Google source verification
Bhool chuk maaf Box office collection Day 4

Box office collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी, इसके बाद से ही फिल्म अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म की कास्ट हर छोटी चीज दर्शकों का दिल जीत रही है। इसका बड़ा सबूत फिल्म का 4 दिन का कलेक्शन है। वीकेंड के अलावा भूल चूक माफ ने वीकडेज पर भी खुद को हिट फिल्म साबित किया है। ये फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म देवा का टोटल कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़कर उससे भी आगे निकल गई है। आइये जानते हैं फिल्म ने मंडे को कैसा कलेक्शन किया है…

भूल चूक माफ ने चौथे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Bhool chuk maaf Box office collection Day 4)

भूल चूक माफ को लेकर पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म सिनेमाघरों में खासा कमाल नहीं दिखा पाएगी, लेकिन ये फिल्म दर्शकों और मेकर्स की उम्मीद पर खरी उतरी है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी 26 मई पहले सोमवार को रविवार से कम 4.75 करोड़ की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 32.75 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने पहले रविवार 11.5 करोड़ रुपये कमाए थे। जो मंडे कलेक्शन से काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Bhool chuk maaf Box office collection Day 3: रविवार को भूल चूक माफ ने उड़ाया गर्दा, 8 फिल्मों का रिकॉर्ड किया

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 17 करोड़ रुपये
Day 29 करोड़ रुपये
Day 311.25 करोड़ रुपये
Day 44.75 करोड़ रुपये
Total32.75 करोड़ रुपये

भूल चूक माफ बनी बॉक्स ऑफिस की किंग (Bhool chuk maaf Monday Collection)

‘भूल चूक माफ’ इन दिनों सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस पर किंग बनी हुई है। इसका सीधे मुकाबला तुषार कपूर की कंपकंपी और अजय देवगन की 26 दिन पुरानी रेड 2 और टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 से था। इसके बाद भी ‘भूल चूक माफ’ जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म ने शाहिद कपूर की देवा के 32.07 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है। अब ये जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट के रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

भूल चूक माफ ने तोड़ा शाहिद कपूर की देवा का रिकॉर्ड (Bhool chuk maaf Break Record Shahid Kapoor Film Deva)

फिल्म भूल चूक माफ का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म जिस गति से आगे बढ़ रही है। उसे देख कहा जा सकता है कि ये फिल्म जल्द अपना बजट पूरा कर सकती है और फिर ये अपना मुनाफा कमाएगी। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन और रघुबीर यादव जैसे दमदार कलाकार भी हैं।