बॉलीवुड

14 साल पहले बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस ने दिए थे एक Kissing सीन के लिए 30 रीटेक; जानें क्या थी सच्चाई

30 Kissing Retakes: आज से ठीक 14 साल पहले 2011 में एक फिल्म आई थी, जिसमें एक्ट्रेस को एक किसिंग सीन के लिए 30 रीटेक देना पड़ा था… जानिए वजह

2 min read
Aug 25, 2025
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम एक्ट्रेस रीमा सेन

Reemma Sen Kissing Scene: फिल्मों में बोल्ड सीन, किसिंग सीन या फिर बिकनी सीन को लेकर अक्सर विरोध देखने को मिलता है। चाहे फिर दीपिका-कियारा के बिकनी की बात हो या फिर इमरान हाशमी के किसिंग की।

एक नाम और भी इस लिस्ट में शामिल है- रीमा सेन की। साल 2011 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘सोसाइटी काम से गई’। यह फिल्म उन दिनों काफी चर्चा में भी रही। चलिए पूरा मामला समझते हैं।

ये भी पढ़ें

Divya Khossla और Neil Nitin Mukesh की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, Ek Chatur Naar का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

किसिंग सीन के लिए 30 बार रीटेक

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस रीमा सेन को एक परफेक्ट किस सीन के लिए करीब 30 बार रीटेक देना पड़ा था।
जब उनसे पूछा गया कि ये सब क्या था? तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैंने रीटेक गिनें नहीं, लेकिन हां, कई बार देना पड़ा। मुझे इसमें कोई बड़ी बात नहीं लगती, क्योंकि यह सिर्फ गाल पर किस था, कोई इंटिमेट किस नहीं।”

रीमा सेन और राजवीर सिंह

रीमा ने बताया कि उनके सह-कलाकार राजवीर सिंह नए कलाकार हैं और शायद इसी वजह से पूरी टीम के सामने किस करते समय वे थोड़े नर्वस थे।

रीटेक देने से कोई परेशानी नहीं

एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि बार-बार रीटेक देने से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन उन्होंने माना कि उन्हें फिल्मों में अंतरंग किसिंग सीन करने में हिचक होती है। मुझे पता है कि आजकल किसिंग सीन और बिकिनी पहनना आम हो गया है, लेकिन मैं इसमें सहज महसूस नहीं करती। मुझे इस पर सोचने की जरूरत होगी।

फिल्म ‘‘सोसाइटी काम से गई’ के बारे में बात करते हुए रीमा ने आगे बताया था कि यह एक फील-गुड फिल्म है और इसमें उनका रोल एक चुलबुली लड़की का है।

वे कहती हैं, “हालांकि फिल्म का मैसेज गंभीर है, लेकिन इसे मजेदार तरीके से दिखाया गया है। मेरा किरदार हमेशा जोश से भरा रहता है। इस फिल्म पर काम करते हुए मुझे समझ आया कि पत्रकारों को हर दिन कितनी सख्त डेडलाइन झेलनी पड़ती है।”

ये भी पढ़ें

सोनू सूद को सड़क किनारे मिलीं बुजुर्ग महिला, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने

Published on:
25 Aug 2025 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर