Akshay Kumar in Shikhar Dhawan Show: अक्षय कुमार जल्द ही इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन के नए शो 'धवन करेंगे' में नजर आने वाले हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Akshay Kumar in Shikhar Dhawan Show: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अब इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन के नए चैट शो 'धवन करेंगे' (Shikhar Dhawan Show Dhawan Karenge) में नजर आने वाले हैं। क्रिकेटर के इस नए शो का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। शिखर धवन के चैट शो 'धवन करेंगे' का टीजर सामने आ गया है, जो बहुत ही मजेदार है।
शिखर धवन के चैट शो 'धवन करेंगे' में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेटर और कई भारतीय दिग्गज शामिल होंगे। फिलहाल इसके टीजर में बॉलीवुड इंडस्ट्री से अक्षय कुमार और तापसी पन्नू नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों खूब मस्ती और गपशप करते हुए दिखाई दे रही हैं।
शिखर धवन का चैट शो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देख सकते हैं। इस शो का प्रीमियर 20 मई से होगा।