Saiyaara Title Track: 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं अब फिल्म के टाइटल ट्रैक ने भी परचम लहरा दिया है। सैयारा गाना भारत समेत ग्लोबली भी ट्रेंड कर रहा है। आइये जानते हैं कौन से नंबर पर…
Saiyaara Title Track: 'सैयारा' फिल्म के बाद अहान पांडे के साथ ही अनीत पड्डा भी रातोंरात स्टार बन गई हैं। यह फिल्म लोगों के बीच धूम मचा रही है। सैयारा से जुड़ी हर बात लोगों की दिलचस्पी का विषय बनी हुई है। इसके साथ ही मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का टाइटल ट्रैक भी चर्चा में है। सैयारा गाना लोगों की जुबां पर छाया हुआ है। सैयारा का टाइटल ट्रैक म्यूजिकल प्लेटफॉर्म पर बवाल काट रहा है, वहीं स्पॉटिफाई की बात करें तो यह बॉलीवुड का पहला ऐसा गाना बन गया है जो ग्लोबल टॉप 50 चार्ट में आ पहुंचा है और इसकी रैंक भी बेहद शानदार है, आइये जानते हैं कौन से नंबर पर है सैयारा तू तो बदला नहीं है….गाना
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी एक्टिंग और फिल्म की इमोशनल स्टोरी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। फिल्म ने 9 दिनों में 200 करोड़ कमा डाले हैं, लेकिन इसका टाइटल ट्रैक भी कहीं पीछे नहीं है। सैयारा पहला बॉलीवुड का ऐसा गाना बना है जो स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 चार्ट में 7वें नंबर पर आ पहुंचा है और दुनिया भर में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होने वाला पहला हिंदी फिल्मी गाना बन गया है। यह न केवल बॉलीवुड के लिए बल्कि ग्लोबल स्टेज पर भारतीय संगीत के लिए भी एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ है।
द् स्पॉटिफाई इंडिया पर, "सैयारा" के सभी 6 ट्रैक इस समय टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। टाइटल सॉन्ग सैयारा लगातार पांच दिनों तक नंबर 1 पर रहा है। धुन, बर्बाद (रिप्राइज), हमसफर, तुम हो तो और सैयारा सभी की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती जा रही है और इस एल्बम को इस साल का बेस्ट एल्बम भी कहा जा रहा है।
बता दें, सैयारा गाने का टाइटल ट्रैक स्पॉटिफाई इंडिया पर 24 घंटों में 3.61 मिलियन स्ट्रीम दर्ज हुई, जो किसी भी बॉलीवुड गाने के लिए एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है। वहीं ग्लोबली इसने एक दिन में 3.87 मिलियन स्ट्रीम दर्ज की है। यह गाना सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।