
Image Source: Patrika
Gaurav Wadhwa Father Passed Away: इंडस्ट्री से एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। टीवी के जाने माने एक्टर निर्भय और गौरव वाधवा के पिता संदीप वाधवा की मौत हो गई है। पिता के निधन से दोनों भाई गहरे शोक में हैं। इस खबर के आते ही दोनों के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके पिता को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर कर दी। वहीं, दोनों के दोस्त भी इस दुखद समय में उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
दोनों ही भाई इंडियन टेलीविजन के फेमस चेहरों में से एक हैं। पिता के निधन की जानकारी दोनों भाईयो ने ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी। खबर के बाद हर कोई उनके दुख में शामिल हुआ। इसके बाद गौरव वाधवा ने अपनी पोस्ट में ढेर सारी दुआओं के लिए फैंस का शुक्रिया भी अदा किया।
गौरव वाधवा (Gaurav Wadhwa) ने पिता के निधन का जानकारी देते हुए लिखा था, "बहुत ही भारी दिल से मैं अपने प्यारे पिता संदीप कुमार वाधवा के निधन की जानकारी आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं। उनकी यादें हमेशा हमारे दिल में रहेंगी। आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया।" गौरव वाधवा की इंस्टाग्राम स्टोरी को एक्टर निर्भय वाधवा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया।
बता दें, गौरव वाधवा (Gaurav Wadhwa) और निर्भय वाधवा (Nirbhay Wadhwa) दोनों ही राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखते हैं। गौरव के काम की बात करें तो उन्होंने 'फियर फाइल्स' के जरिए टीवी में कदम रखा था। इसके बाद वह 'ये है मोहब्बतें' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ‘थपकी प्यार की’ सीरियल में भी नजर आए। इसके अलावा उन्होंने 'शिव शक्ति' और 'जमाई नंबर 1' में भी शानदार एक्टिंग की है।
निर्भय वाधवा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में धारावाहिक महाभारत के भाई दुषासनल की भूमिका निभाकर की थी। उन्हें ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ और ‘श्रीमद् रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाकर काफी प्रसिद्धि मिली थी, उन्होंने ‘कयामत की रात’ में कालासुर और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में महिषासुर जैसे किरदार निभाए हैं। निर्भय ने ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ जैसे ऐतिहासिक ड्रामों में भी काम किया है और बॉलीवुड में फिल्म ‘मैं और मिस्टर राइट (2014)’ में आई थी उसमें भी छोटी सी भूमिका निभाई थी।
Published on:
27 Jul 2025 08:04 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
