Munjya Box Office Collection: फिल्म मुंज्या को रिलीज के तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। आइए इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानते हैं।
Munjya Box Office Collection: हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब रिलीज के तीसरे दिन 'मुंज्या' के कमाई के आंकड़े सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि तीसरे दिन 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मुंज्या ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार (9 जून) को कुल 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 करोड़ रुपये हो गया है। पहले दिन मुंज्या ने 4 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन 7.25 का कलेक्शन किया था।
फिल्म मुंज्या में अभय सिंह, शरवरी वाघ और मोना सिंह लीड रोल में हैं। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी मुंज्या का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के विजुअल अफेक्ट्स काफी अच्छे हैं। दर्शक और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है।