बॉलीवुड

Cannes Film Festival: कॉपी कैट निकली Kiara Advani, दीपिका पादुकोण की कर रही थीं नकल, फैंस ने पकड़ ली चोरी

Kiara Advani: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए कियारा आडवाणी निकल चुकी हैं। मगर लोग उन्हें कॉपी कैट बुलाने लगे, जानिए क्यों?

2 min read
May 16, 2024

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में शामिल होंगी। इस इवेंट में उनका ये डेब्यू होगा। इस इवेंट के लिए वो रवाना हो चुकी हैं, लेकिन इसी बीच लोग लोग उन्हें कॉपी कैट बुलाने लगे। चलिए बताते हैं क्यों?

कियारा आडवाणी का एयरपोर्ट लुक

कियारा आडवाणी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में Cinema Gala Dinner इवेंट में शामिल होंगी। इसके लिए वो कल रात को फ्रांस के लिए जाते समय एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। कियारा आडवाणी का एयरपोर्ट लुक अब इंटरनेट पर वायरल है। इसी वजह से लोग उन्हें कॉपी कैट बुला रहे हैं।

दीपिका पादुकोण से हुई तुलना

दरअसल, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एयरपोर्ट लुक के लिए बैगी कोट, बैगी पैंट्स और बैगी बेज पहना। इसे देख लोगों को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)की याद आ गई। कुछ समय पहले एक्ट्रसे दीपिका पादुकोण ने भी ऐसी ही ड्रेस पहनी थी।

यह भी पढ़ें Krrish 4 के बाद इस फिल्म में विलेन बनेंगे ऋतिक रोशन, रिलीज डेट और किरदार हुआ कन्फर्म

दीपिका और कियारा की तस्वीरें लोग शेयर करने लगे और कमेंट करने लगे कि कियारा कॉपी कैट हैं। साथ ही एक यूजर ने लिखा दूर से कियारा दीपिका ही लग रही हैं। यहां देखिए लोगों के कमेंट:

कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘कबीर सिंह’ स्टार कियारा बहुत जल्द ही दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन-3’ में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि इस मूवी के लिए उन्हें 13 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं।

Updated on:
16 May 2024 01:45 pm
Published on:
16 May 2024 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर