Devara Box Office Day 1: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा ने ओपनिंग डे पर धांसू कमाई करके बवाल मचा दिया है। फिल्म देवरा के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है।
Devara Box Office Day 1: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कोराटला शिवा के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म देवरा का फैंस को लम्बे समय से इंतजार था। जूनियर एनटीआर की 6 साल बाद सोलो मूवी है जो कि सिनेमाघरों में छाई हुई है। जान्हवी कपूर ने भी फिल्म देवरा का साथ साउथ की फिल्मों में डेब्यू किया है। फिल्म देवरा में सैफ अली खान विलेन की रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही काफी अच्छे रिव्यू मिलने शुरू हो गए हैं। फिल्म देवरा की ओपनिंग डे के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म देवरा के ओपनिंग डे के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म देवरा ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 77 करोड़ की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी के कलेक्शन का ये आंकड़ा सभी भाषाओं में मिलाकर है। ये एक बेहतर शुरुआत मानी जा रही है। आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई के आंकड़े में बदलाव देखने को मिल सकता है।
फिल्म देवरा की कहानी पूरी तरह से जूनियर एनटीआर पर बेस्ड है। इसमें एनटीआर, सैफ अली खान जो कि फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं उनके साथ मिलके समुद्र के जरिये गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं। इस दिन उन्हें अहसास होता है कि वो जो भी कर रहे हैं वो गलत है। इसके बाद वो इस अपराध की दुनिया से निकलना चाहते हैं, लेकिन ये बात सैफ को पसंद नहीं आती है। फिर यहीं से शुरू होती है उन दोनों के बीच जंग। देवरा यानी एनटीआर गायब हो जाता है, लेकिन वो गलत काम करने वालों को छोड़ता नहीं है।