बॉलीवुड

1971 में दी पहली हिट, बाद में बनी सुपरहिट जोड़ी, Dharmendra ने शेयर की अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ फोटो

Dharmendra Favorite Actress: 88 साल के धर्मेंद्र ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ फोटो शेयर की है। साथ में उसके लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है।

2 min read
Dec 01, 2024

Dharmendra Favorite Actress: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। हाल ही में 88 साल के एक्टर ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ में उसके लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है।

ये वही एक्ट्रेस है जिसके साथ पहली बार धर्मेंद्र की जोड़ी 1971 में बनी थी। इसके बाद दोनों की जोड़ी ऐसी जमी की उन्होंने कई हिट फिल्में दे डालीं।

धर्मेंद्र की फेवरेट एक्ट्रेस

ये कोई और नहीं फेमस एक्ट्रेस जया बच्चन हैं। उनके साथ धर्मेंद्र ने अपनी एक प्यारी याद साझा की, जिसमें उन्होंने जया को प्यार से “गुड्डी” कहकर संबोधित किया।

आज धर्मेंद्र ने अपनी और जया की एक साथ पोज देते हुए एक तस्वीर साझा की। कैप्शन में उन्होंने लिखा- “गुड्डी हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी। वह एक विश्व स्तरीय कलाकार है और वह हमेशा मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें करती है। (गुड्डी से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक)।”

इस फोटो में अभिनेता बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि जया उनके पीछे खड़ी हैं। उनका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरा है, जो दशकों से खूबसूरती से विकसित हो रहा है। धर्मेंद्र और जया को आखिरी बार फिल्म "रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी" में देखा गया था।

इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा-"मुझे गुड्डी बहुत पसंद है, खासकर @jaya_bhaduri जी," जबकि दूसरे ने लिखा, "सुपर जोड़ी।"

गुड्डी फिल्म

बात करें "गुड्डी" फिल्म की तो ये 1971 की भारतीय हिंदी ड्रामा है। इसक निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था और गुलज़ार ने इसे लिखा था। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और उत्पल दत्त ने अभिनय किया था। यह फिल्म जया की पहली मूवी थी। इसमें जया ने एक स्कूली छात्रा की भूमिका निभाई थी, जो अभिनेता धर्मेंद्र पर क्रश रखती थी।

धर्मेंद्र और जया बच्चन की फिल्में

धर्मेंद्र और जया ने "शोले" सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें चुपके चुपके, पिया का घर, समधी और आहट जैसी मूवी शामिल हैं। हाल ही में, वे करण जौहर की "रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी" में दिखाई दिए। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शबाना आज़मी जैसे स्टार्स थे। 

Published on:
01 Dec 2024 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर